‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 फरवरी जिले के बेलसोंडा रेलवे फाटक के पास चाय पीने आए एक व्यक्ति को दो लोग कुछ काम है कहकर दूर एक तालाब के पास ले गये और पुलिस हूं, कहकर डरा धमकाकर उसके भाई से करीब 7 हजार रुपए ले लिए।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलसोंडा निवासी पुष्कर चन्द्राकर 5 फरवरी को अपनी बाइक से रात्रि करीब 9.30 बजे बेलसोंडा रेलवे फाटक के पास ऋषभ देवांगन के चाय दुकान में चाय पीने गया था। वहीं चाय पी रहा था तभी उसके गांव का रोहित सेन अपनी पल्सर बाइक में अपने दोस्त के साथ आया और पुष्कर को काम है बोलकर दुकान से दूर लेकर गया।
इसके बाद रोहित पुष्कर की गाड़ी को चलाने लगा. पुष्कर उसके पीछे बैठा. जबकि रोहित की गाड़ी को उसका दोस्त तुलेश्वर सिन्हा चला रहा था। कहां लेकर जा रहे हो पूछने पर रोहित बोला कि मैं रास्ते में बताता हूं।
इसके बाद सभी आरंग खार तालाब के पास गए. वहां रोहित ने गाड़ी को रोका. यहां भी पुष्कर ने उससे पूछा कि मुझे यहां लेकर क्यों आये हो. इस बार भी उसे कोई जवाब नहीं मिला. फिर रोहित ने पुष्कर से उसका मोबाइल मांगा.पुष्कर ने रोहित को अपना मोबाइल दे दिया।
रोहित ने मोबाइल के पासवर्ड पूछकर मोबाइल को खोला, पुष्कर के भाई योगेश का नंबर खोजा. नंबर नहीं मिला तो पुष्कर से नंबर मांगा और फोन लगाकर पुष्कर के भाई से कहा कि पुलिस वाला हूं. तेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है, भाई को छुड़ाना है या जेल भेजना है।
पुष्कर के भाई ने कहा कि छुड़वाना है. इसके बाद रोहित मोबाइल पर पुष्कर के भाई से पैसों की मांग करने लगा. उनकी मांग पर रोहित सेन को फोन पे से 4 हजार भेजा। उसके बाद तीन हजार रुपए नगद लेकर बताए जगह पर गया. और भी पैसों का इंतेजाम करने को कहकर आरोपियों ने उसका मोबाइल अपने पास रख लिया और कहा कि पैसा देने पर वापस हो जाएगा.इसके बाद आरोपियों ने पुष्कर को छोड दिया. भाई समेत प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।