दंतेवाड़ा, 9 फरवरी। गीदम पुलिस ने अवैध रूप से तलवार रखकर राहगीरों को डराने धमकाने के आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को सूचना मिली थी कि हाई स्कूल गीदम के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का बना धारदार तलवार लेकर घूम रहा है और तलवार को लहराते हुए आने जाने वालो राहगीरों तथा वहां मौजूद आसपास के लोगों को दिखाकर डरा रहा हैै।
सूचना पर तत्काल थाना गीदम पुलिस मौके पर पहुुंचकर उस व्यक्ति को पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम सोयम शर्मा उर्फ गुड्डा गायता पारा हारम थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा का रहना बताया।
आरोपी के विरूद्ध थाना गीदम में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।