‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 फरवरी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के एनाटॉमी विभाग द्वारा एम्स में शरीर दान दाताओं के परिजनों का सम्मान किया गया। एम्स के सभागृह में एनाटॉमी विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया। इनमें कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प के द्वारा वहां निवास करने वाले बुजुर्गों की मृत्यु उपरांत अब तक एम्स में 8 शव दान करने के लिए वृद्धाश्रम के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार निगम को एम्स के कार्यकारी निदेशक एवं सी ई ओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ रेणु राजगुरु, एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौमित्र त्रिवेदी , डॉ मृतुन्जय राठौर, डॉ अबू सिद्दीकी, डॉ मनीषा सिंहा, डॉ अमित , डॉ धरम सिंह राठिया, डॉ राहुल ऊके , कृष्ण कुमार निगम, प्रीति निगम, निमिषा राणा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में शरीर दान देने वालों के परिजन , स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि, मेडिकल छात्र, एम्स के अधिकारीऔर कर्मचारी उपस्थित थे।