सरगुजा

अंबिकापुर के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ- मंजूषा भगत
09-Feb-2025 9:33 PM
अंबिकापुर के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ- मंजूषा भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,9 फरवरी। भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने रविवार को प्रचार अभियान के आखिरी दिन धुंआधार प्रचार किया। वार्ड क्रमांक 24 लरंग साय वार्ड में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी व विनोद हर्ष, भाजपा पार्षद प्रत्याशी विजय सोनी तथा भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को वार्ड में घर-घर में जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।

अपने प्रचार अभियान के दौरान आमजनों से वोट अपील करते हुए भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कहा कि मैं अंबिकापुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास के लिए कृतसंकल्पित हूँ। आपने मुझे तीन बार पार्षद के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है, इस बार मुझे महापौर के रूप में आपकी सेवा करने का अवसर दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के डबल इंजन की सरकार के साथ अंबिकापुर की नगर निगम की भाजपा सरकार तीसरे इंजन के रूप में विकास की पटरी पर तेज रफ्तार से दौड़ेगी। आप सभी से निवेदन है कि 11 फरवरी को भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news