दुर्ग, 9 फरवरी। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय शिकायत सेल का गठन किया गया है, जहां अनेक अभ्यर्थियों के खिलाफ शिकायतें पहुंच रही है। किसी प्रत्याशी अवैध कब्जाधारी होने की शिकायत कर नामांकन निरस्त करने मांग की तो किसी का अन्य कारणों से नामांकन निरस्त करने मांग किया गया। इसके अलावा और कई तरह की भी चुनाव संबंधी शिकायतें मिल रही हैअब तक अलग-अलग अभ्यर्थियों के खिलाफ 12 शिकायती आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
एक आवेदक ने पंचायत चुनाव मैदान में उतरे एक प्रत्याशी के परिवार द्वारा अतिक्रमण करने एवं प्रत्याशी का भी उसी अतिक्रमण में परिवार के साथ निवासरत होने की शिकायत की है। एक प्रत्याशी पूर्व सरपंच काल में वित्तीय अनियमितता की शिकायत करते हुए नामांकन निरस्त करने मांग किया गया तो एक ग्राम पंचायत में मितानीन द्वारा पंचायत चुनाव में नामांकन की शिकायत की गई है।
इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रो में एक अभ्यर्थी द्वारा सार्वजनिक भवन में कार्यालय संचालित किए जाने की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई एक निकाय के अभ्यर्थी के खिलाफ जाति बदलकर कर चुनाव लडऩे की शिकायत हुई। इसी तरह फर्जी दस्तावेज दिखाकर नामांकन का भी मामला आया एक अभ्यर्थी ने तो नगरीय निकाय में कार्यरत कर्मचारी की शिकायत की है। कहीं चुनाव प्रचार में विध्न पहुंचाने की भी शिकायत है। अबतक प्राप्त आवेदनो में से 5 का निराकरण भी किया जा चुका है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में भी आनलाइन भी शिकायतें आ रही है।