पहले पहने हुए जेवर में केमिकल लगाते हैं फिर बदन जलने की बात कह उतरवा कर ले भागे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 फरवरी। राजधानी में एक बार फिर घर घर जाकर जेवर सफाई के नाम पर जेवर ले भागने वाले सक्रिय हो गएं है। इस बार ये एक दो नहीं पूरे पांच छह के गिरोह में घूमकर ठगी कर रहे है। शनिवार को इनके झांसी ेंं आई वृद्धा 7लाख रूपए के जेवर से हाथ धो बैठी।
संतोषी नगर में साई आटा चक्की के पास रबने वाली पी सरोजनी राव (67) मे खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस के मुताबिक शनिवार पूर्वान्ह करीब 11.20 बजे 5-6 अज्ञात व्यक्ति उसके घर पहुंचे। उस वक्त मैं और पति कृष्णा राव भी घर पर ही थे। वे लोग भीतर प्लंग पर आ बैठे और बोले की गुजरात से आए हैं और एक पावडर दिखाते हुए टाईल्स, तांबा पीतल के सामान साफ करते हैं । इस पर सरोजनी ने पहले तांबा का लोटा मांगकर साफ चमका कर दिखाया । उसके बाद बोले कि चांदी और सोने के जेवर मांगे। पैर के बीछिया मांगा तो सरोजनी बोली कि वह नहीं निकलेगा ।तब वे लोग गले और हाथ में पहने मंगल सूत्र, दो कंगन दो , तथा 3 अंगुठी (एक में सफेद मोती लगा) में लाल पावडर लगाया । इसके कारण गला एवं हाथ जलने लगा । तब वे लोग बोले कि गला हाथ जल जायेगा । जल्दी से गहना निकाल दो। तब उसने जल्दी से गहना निकाला। फिर एक पत्थर निकाला और उसे पानी कटोरी में डाला उसमें गहनों को डुबा दिया । सफेद पावडर वाले एक अन्य झिल्ली में सोने के सामान को डाल स्टेपलर से बंद कर बोला कि दस मिनट बाद खोलना चमक जाएगा । यह कहकर वे लोग बाहर निकल गये। और फिर सरोजनी व पति ने स्टेपलर लगी झिल्ली खोलकर देखा तो उसमें से प्लास्टिक का चूडिय़ा थीं।
तुरंत उन्हे बुलाने बाहर निकली तो वे तीन मोटर सायकल में 5-6 लोग थे जेवर लेकर भाग गये। इनका कुल वजन करीब 8-9 तोला कीमत 7,00,000/-लाख रूपए था। देर रात 11.30 बजे खमतराई थाने पहुंची सरोजनी की रिपोर्ट पर पुलिस धारा 318-4,3-5 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।