कवर्धा

कंटेनर से एमपी की 500 पेटी शराब बरामद
09-Feb-2025 3:08 PM
कंटेनर से एमपी की 500 पेटी शराब बरामद

बांटने की थी तैयारी

कवर्धा, 9 फरवरी।  कबीरधाम पुलिस नेकंटेनर से 500 पेटी अवैध शराब बरामद  की। आरोपी ने मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब को अवैध रूप से परिवहन करने का प्रयास किया, पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण की तैयारी की सूचना प्राप्त होते ही, कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाई। शनिवार तडक़े कुकदूर थाना में सफल कार्रवाई के पश्चात, अब चिल्फी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की सघन छानबीन की गई। जांच के दौरान एक कंटेनर में 500 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।

शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख, वाहन की कीमत 20 लाख, कुल 50 लाख जब्ती की गई।  चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध शराब वितरण की तैयारी की सूचना मिली थी। आरोपी ने मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब को अवैध रूप से परिवहन करने का प्रयास किया, पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news