कवर्धा

बोलेरो से एमपी की 40 पेटी शराब जब्त चुनाव में बांटने की थी तैयारी
08-Feb-2025 6:46 PM
 बोलेरो से एमपी की 40 पेटी शराब जब्त चुनाव में बांटने की थी तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 8 फरवरी। मध्यप्रदेश के शहडोल से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाई जा रही 40 पेटी मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित देसी प्लेन शराब को थाना कुकदूर पुलिस ने जब्त किया है। 

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। शांतिपूर्ण चुनाव एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस द्वारा सघन निगरानी एवं गश्त की जा रही थी। 

इसी दौरान 7-8 फरवरी की मध्य रात्रि में सूचना मिली हुई कि एक बोलेरो वाहन (क्रमांक सीजी 10 पी 6651) के माध्यम से मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध देसी शराब को तिनगड्डा-तेलियापानी लेदरा घाट के रास्ते छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कुकदूर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने ग्राम तेलियानानी लेदरा-चिंयाडाड रोड पर नाकाबंदी की। 

कुछ समय पश्चात तेज रफ्तार से आती हुई संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को भगाने की कोशिश करने लगा। टीम द्वारा सूझबूझ और घेराबंदी कर वाहन को रोककर चालक को हिरासत में लिया गया। 

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम पियूष कुमार महोबे करौंदाटोला खाती  (म.प्र.) बताया। उसने स्वीकार किया कि सोनू (निवासी गोपालपुर, थाना बजाग, म.प्र.) ने उसे यह 40 पेटी शराब दी थी। परिवहन के लिए 15,000 में सौदा तय हुआ था। 

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मध्यप्रदेश आबकारी निर्मित 40 पेटी देसी प्लेन शराब पाई गई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही विधिसंगत कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news