‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मात्र तीन दिन ही बाकी है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांग रहे हैं।
जिला मुख्यालय गरियाबंद नगरीय निकाय में कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे को जोरदार टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे है। कल शाम कांग्रेस के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला गरियाबंद जिला पहुंच कांग्रेस के प्रत्याशी गैंदलाल सिन्हा के साथ मिलकर कांग्रेस भवन से लेकर पूरे नगर की आप जनताओं से रुबरु हुए और गैंदलाल सिन्हा को जिताने की अपील की।
भाजपा भी अपने प्रत्याशी रिखीराम यादव को जिताने के लिए जोरदार प्रयास में लगी हुई है, भाजपा के राजिम विधायक रोहित साहू, पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और पूर्व विधायक गोवर्धन सिंह मांझी वार्डो में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार कर रहे है। और दुबारा भाजपा को मौका दे इसके लिए नगर वासियों से अपील कर रहे है।
नगरवासियों में कहीं खुशी तो कहीं नाराजगी
ज्ञात हो कि पीछे पंचवर्षीय में गरियाबंद नगर पालिका में भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए काबिज थे , पर इस बार नगरवासियों का मूड कुछ अलग दिखाई देते हुए दे रहा है, नगरवासियों का मूड दोतरफा हो रहा है कुछ कांग्रेस तो कुछ बीजेपी को समर्थन देते हुए नजर आ रहे है। जब ‘छत्तीसगढ़’ने नगर में घूम कर सर्वे किया तो नगर वासियों में बदलावों की मनसा के साथ-साथ नगर के विकास के लिए आम लोगों में एक सजग और जागरूक जिम्मेदार व्यक्तित्व भी दिखाई दिया।
नगर के कुछ महिलाओं ने बात करते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर की और कहा कि नगर के वार्डों में अच्छे से साफ सफाई होनी चाहिए जो कि नहीं हो पा रहा है। बच्चों के लिए खेलकूद के लिए उचित स्थान हो, महिलाओं में ऐसे बहुत से विकास कार्यों की उम्मीदें है जो वो चाहते है कि अध्यक्ष नगर के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करें।