‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ भटगांव, 8 फरवरी। नगर पंचायत भटगांव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में राजस्व खेल युवा कल्याण एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा भटगांव सभा में सम्मिलित हुए, जहां भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया।
मतदाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा में आप लोगों ने जीत दिलाया, इसके लिए आप लोगों को मैं आज धन्यवाद देने आया हूं और अभी नगर क्षेत्र का भी चुनाव है, इसमें भी आप लोग भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम कुर्रे के साथ पूरे 15 वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी को जिताए।
उन्होंने कहा नगर पंचायत भटगांव के विकास की गारंटी भाजपा सरकार लेगी। नगर में सीसी रोड, नाली, बिजली पानी की समुचित व्यवस्था एवं नगर की विकास नगर पंचायत के माध्यम से ही होता है आज नगर भटगांव क्या छत्तीसगढ़ मे विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यह मेरी गारंटी है। भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है लोकसभा चुनाव मे महतारी वंदन योजना के तहत एक एक हजार देने की घोषणा किए थे उसका 12 किस्त माता बहनों के खाते मे आ चुका है। किसानो को 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान की राशि देने का वादा था, धान की बचत राशि प्रदंह तारिख को किसानो के खाते मे आएगी। भाजपा जो भी कहती है वह करती है।
पिछले 5 वर्षो मे पिछली सरकार ने क्या कार्य क्या है मुझे बताने की आवश्यकता नही है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने आगे आम सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने जनता से अपील की। उन्होंने आगे कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला, कहा भूपेश की सरकार जनविरोधी सरकार थी, जिन्होंने जनता की हित में कोई काम नहीं कि। पूरे पांच साल तक जनता को ठगने का काम किया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर ने सभा को सम्बोधित करते हुए नगर के सभी वार्डों के प्रत्याशियों एवं नगर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार विक्रम कुर्रे को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी विक्रम कुर्रे ने उपस्थित जनता से समर्थन माँगा और बहुमत से जिताने की अपील की। वहीं कार्यक्रम मे भाजपा कार्यकर्ता सहित नगरवासी सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित रहे।