दुर्ग

तालाब के अवैध कब्जाधारियों को पीएम मकान
08-Feb-2025 3:48 PM
तालाब के अवैध कब्जाधारियों को पीएम मकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 8 फरवरी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी) के आदेश पर सभी जल स्रोतों/तालाबों से बेजा कब्जा हटाया जा रहा है। इसी क्रम में देवदास बंजारे (नकटा) तालाब से बेजा कब्जा हटाया गया है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. के तहत पात्रता अनुसार आवास दिये गए हंै।

 चार कब्जाधारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी. के ब्लाक नम्बर 20 में 3 कब्जाधारी पुष्पा यादव, लीलावती वर्मा, लक्ष्मी मानिकपुरी एवं ब्लाक नम्बर 4 में 1 कब्जाधारी दमयंती बाई को ग्राउण्ड फ्लोर का आम्रपाली में मकान दिया गया।

पूर्व में सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान के लिए आवेदन करने को कहा गया था, लेकिन उनके द्वारा मकान के लिए आवेदन नहीं किया गया था। आज जब आम्रपाली में प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास मिला है। पुष्पा यादव ने बताया कि कल ही हमें रहने के लिए मकान मिल रहा था, कुछ लोग हम लोगो को बहका दिये, वहां मत जावो। आज देख रही हूॅ यहां सब कुछ ठीक ठाक है, हम सब बहुत खुश है। मैं 40 वर्ष से इधर-उधर किराये के मकान में रह रही थी। अंत में कच्चा मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया। यहां पर न तो बिजली, पानी, शौचालय कुछ भी नहीं था, बस गुजारा कर रही थी। हमेशा डर बना रहता था कोई आकर तोड़ न दे। तालाब भर जाता था, तो पानी घर में घुसे के डर, सांप मन घलो निकलत रहीस। अब हमें पक्का मकान मिल गया है, मोरो नाम से कागज रही, मोर साथ-साथ लईका मन के गुजारा हो जही।

लीलावती वर्मा ने बताया कि पुरानी झोपड़ी बनाकर रह रही थी। लोगो के उठने से पहले निस्तारी के लिए दूर जाना पड़ता था, अब तो हमारा खुद का मकान होगा। इसी प्रकार लक्ष्मी मानिकपुरी ने कहा कुरूद बस्ती में मेरे मामा के घर ससुराल थी। वहां ससुराल में शादी होके आई थी, अलग कर दिये तब से झोपड़ी बनाकर किसी तरह से गुजारा कर रही थी। अब तो खुद का मकान होगा, मैं प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री की धन्यभागी हूूॅ, जो उनके द्वारा मुझे मकान मिला। नगर निगम के कर्मचारी लोग ट्रक में हमारा सामान भरकर लाये, अब हम धीरे-धीरे अपने मकान में व्यवस्थित कर लूगी। मैं घरों में काम करती थी, जो भी पुराना सामान साहब लोगों से मिलता था, उसको रख लेती थी। अब वह सब सामान मायके भेज दूंगी।

 निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जोन आयुक्त येशा लहरे स्वयं आम्रपाली में जाकर सबको मकान की चाबी दी। सबको व्यवस्थित करने के लिए निगम के कर्मचारी गुप्तानंद तिवारी, मदन मोहन तिवारी, कृष्ण कुमार, हरि ताम्रकार, प्रतिक तिवारी को जिम्मेदारी दी गई। उनके द्वारा सामान को रखने में सहयोग किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news