बीजापुर

कमिश्नर-आईजी पहुंचे बीजापुर, स्ट्रांग रूम सहित मतदान केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा
08-Feb-2025 2:47 PM
कमिश्नर-आईजी पहुंचे बीजापुर, स्ट्रांग रूम सहित मतदान केंद्रों की व्यवस्था का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 8 फरवरी। 
बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह और आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बीजापुर जिले के अपने  प्रवास के दौरान नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर के मेन रोड स्थित सांस्कृतिक भवन में स्थापित स्ट्रांग रूम और हायर सेकंडरी स्कूल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रणाली में प्रयुक्त की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के लाइव डेमोस्ट्रेशन का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मशीन के उपयोग और अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों के लिए मतदान करने के संबंध में चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही डेमोस्ट्रेशन कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर एवं आईजी ने बीजापुर नगर के मेन रोड स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया,उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केंद्र पर दीवार लेखन का बारीकी से अवलोकन कर सराहना की। इसके साथ ही संगवारी बूथ, महिला मतदान केंद्र की व्यवस्था का भी संज्ञान लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। 

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन तथा मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत हेमन्त रमेश नन्दनवार और निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news