राजिम, 7 फरवरी। गत दिनों सडक़ दुर्घटना में घायल हुए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के महासचिव लोकनाथ साहू से राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू,पार्षद टंकेश्वर सोनकर,पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा ने मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। विदित हो कि गत दिनों आमापारा राजिम में एक बाइक सवार ने सडक़ किनारे चल रहे श्री साहू को ठोकर मार दिए थे। जिससे उनके बाये पैर की हड्डी टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे । साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के सदस्यों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।