दो आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 फरवरी। मोहारा बायपास स्थित शराब दुकान में शराब खरीदने लाइन में लगे युवक का मोबाइल पार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए मोबाइल को जब्त कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जिला जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के ग्राम बोडऩा निवासी लुकेश्वर साहू ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे मोहारा बायपास राजनंादगांव स्थित शासकीय मदिरा दुकान में शराब खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी जेब से मोबाइल कीमती 17 हजार 500 रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 58/25 धारा 303(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की रही थी तथा शराब भट्टी के आसपास के क्षेत्रों मे ं लगे सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन पर नवीन गोयल और शेख मकसूद को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए मोबाइल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनंादगांव में दाखिल किया गया।