‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 7 फरवरी। उद्योग विभाग के नाम से दर्ज सरकारी जमीन के फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर उसे बेचने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष के सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फर्जीवाड़ा एक मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार था जिनकी जमानत हो चुकी है उस आरोपी की भी जमानत कैंसिल करने के लिए लिखा जाएगा। इस मामले में राजनांदगांव के कोटवार सहित दो आरोपी फरार है जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर शासकीय भूमि को विक्रय करने का फर्जी वाड़ा किया है आरोपियों को पकडऩे में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता आरोपियों से कम्प्युटर सिस्टम, कलर प्रिंटर, 03 नग मोबाईल, आधार कार्ड, 02 फर्जी ऋणपुस्तिका एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया ।
कोटवार राजनांदगांव का पता तलाश जारी है टीम रवाना किया गया है। आरोपी संतोष नाथ उर्फ जालंधर की तलाश जारी है। आरोपी एन. धनराजू अग्रिम जमानत पर है। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है।