‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 फरवरी। जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम खैदा में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली गिट्टी खाली कर ग्राम खैदा की और लौट रही थी तभी तेज गति के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर पलट गया हादसे में ट्राली में बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की पहचान थाना लवन अंतर्गत कोनारी निवासी दीपक पटेल पिता गणेश पटेल एवं अमितेश पिता दलहरण के रूप में हुई है। वहीं ट्रैक्टर के इंजन में बैठे चालक और एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित हैं।
खास बात यह है कि सडक़ सुरक्षा माह 5 जनवरी से 5 फरवरी तक मनाया गया इसी दौरान यह हादसे हुए हैं। आमतौर पर अन्य महीनों में हुए हादसों में 5-6 मोते ही होती थी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में थाना और का नियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हादसा हुआ।
जागरूकता अभियान का कोई असर नहीं पड़ रहा
सडक़ हादसों पर नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग ने 5 जनवरी से 5 फरवरी तक यातायात सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया, लेकिन जागरूकता अभियान के बावजूद जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आने की बजाय बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बीते एक माह में 10 से अधिक सडक़ दुर्घटनाओं में 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लगातार बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं ने पुलिस प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है।
जिले में हादसों में मौतें...
2 जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी कलमनडीह के पास तेज रफ्तार हाईवे ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई
इसके ठीक दूसरे दिन 3 जनवरी को पलारी थाना क्षेत्र के रोहासी लवन मार्ग पर सडक़ हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई थी गांव में मातम छा गया।
5 जनवरी को बलौदाबाजार रायपुर मार्ग पर डीजल से भरा एक टैंकर सडक़ किनारे खड़े ट्रेलर से जहां टकरा गया था टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर में भीषण आग लग गई आग की लपेट इतनी भयंकर थी कि टैंकर के अंदर ही चालक और हेल्पर समय तीन लोग जलकर खाक हो गए थे।
11 जनवरी की शाम सेमहराडीह में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ किनारे पैदल चल रहे तीन व्यक्तियों को रौंद दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था इलाज में काफी खर्च हुआ।
15 जनवरी को जिले के लवन थाना के सामने राइस मिल के पास ट्रेलर और मिनी ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई थी। एक बाइक सवार महिला इस हादसे की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मिनी ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गए थे। काफी मशक्कत से निकल गया।
3 फरवरी को ग्राम रिसदा में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 35 साल के संतोष वर्मा को कुचल दिया हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई ट्रक से टक्कर के बाद साइकिल सवार ट्रक के टायर के नीचे आ गया जिसमें युवक का सिर फट गया और मांस के टुकड़े सडक़ पर गिर गए इसके अलावा अन्य हादसों में भी लोग घायल हुए हैं।