दुर्ग

पंचायत चुनाव, रैली निकाल नामांकन दाखिल
07-Feb-2025 2:44 PM
पंचायत चुनाव, रैली निकाल नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उतई, 7 फरवरी।
पंचायत चुनाव में ग्राम सेलूद के सरपंच हेतु अंतिम दिवस में ढोल मनजीरे के थाप के साथ ग्राम देवता के आशीर्वाद लेकर महापुरुषों के तैलचित्र में माल्यार्पण कर  रैली निकाल नामांकन दाखिल किया गया।

सरपंच पद हेतु भाजपा समर्थित लवण बंजारे, पंच हेतु धनेश्वरी बघेल वार्ड 1, ललिता वर्मा वार्ड 2, चम्मन साहू वार्ड 3, जय प्रकाश साहू वार्ड 4, डिलेश्वरी देवांगन वार्ड 5, गणेश्वरी साहू वार्ड 6, सुशील ठाकुर वार्ड 7, तिलेश्वरी साहू वार्ड 8, अनुपमा देवांगन वार्ड 9, राजू देवांगन वार्ड 10, सुश्री नीतू बंछोर वार्ड 11, सुनीता ठाकुर वार्ड 12, पार्वती ठाकुर वार्ड 13, सुनीता सेन वार्ड 14, सविता कुर्रे वार्ड 15, उषा यादव वार्ड 16, तामेश्वरी बंजारे वार्ड 17, वेंकट धनकर वार्ड 18, लक्ष्मी साहू वार्ड 19, चंचल यादव वार्ड 20 से नामांकन दाखिल किया है।

भाजपा के रीतिनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के बहुत ही वरिष्ठ नेता और यादव समाज के सम्मानित अशोक यादव ने भाजपा प्रवेश किया। निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू और शक्तिकेन्द्र के संयोजक रमेश देवांगन, टामन लाल साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सेलूद, कृष्ण कुमार साहू, तारेंद्र बंछोर, चंचल यादव उपसरपंच, बूथ अध्यक्ष गन उमेश सिन्हा, जयंत साहू, यशवंत सेन, कामता वर्मा, किरण सोनवानी ने भगवा गमछा पहनाकर प्रवेश कराया। नामांकन रैली में स्वमेव जनता ने भाजपा के समर्थित प्रत्यशी पर विश्वास व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। 

सैकड़ों की संख्या में जनता नामंकन रैली में शामिल हुए।
निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि देश मे नरेंद्र मोदी की सरकार, प्रदेश में विष्णु देव की शासन और गांव में भाजपा समर्थित सियान बनाना है ताकि डबल इंजन की सरकार के साथ साथ ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की गंगा मिलकर बहाए द्य शासन की योजना को जन जन तक पहुंचाने का काम लवण बंजारे के माध्यम से हो इसके लिए सेलूद की जनता उन्हें अपना आशीष प्रदान करेंगे द्य भाजपा शासन के एक एक योजना को गांव तक लाने काम सरपंच और उसकी पूरी पंच मिलकर काम करेंगे ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news