दुर्ग। ग्राम परसाही में हो रहे मड़ई कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक के साथ दो आरोपियों ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उतई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 121 (1), 132, 221, 3 (5), 351 (3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम परसाही में 5 फरवरी की रात को मड़ाई का आयोजन था। इसमें प्रधान आरक्षक की ड्यूटी लगी हुई थी। आरोपी जोहन ठाकुर उर्फ जितेंद्र तथा रिंकू ठाकुर दोनों निवासी परसाही शोर शराबा कर रहे थे। इस पर जब प्रधान आरक्षक ने मना किया तो आरोपियों ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुए प्रधान आरक्षक से मारपीट की थी।