राजनांदगांव

किराना दुकान से सायबर ठगी, आरोपी इंदौर से गिरफ्तार
07-Feb-2025 2:16 PM
 किराना दुकान से सायबर ठगी, आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 फरवरी। ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से लाखों रुपए सायबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने इंदौर मप्र से गिरफ्तार किया।  आरोपी अपने गिरोह के साथ इंदौर मप्र में अपने किराना दुकान में बैठकर सक्रिय होकर सायबर ठगी करता था। आरोपी द्वारा लोगों के मोबाइल में एक लिंक भेजा जाता था और मोबाइल धारकों  द्वारा लिंक खोलने पर मोबाइल हैक कर लिया था। सभी ओटीपी अपने मोबाइल में फारवर्ड कर ठगी का अपराध किया जाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं आईसीआईसी बैंक का क्रेडिट कार्ड जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 24 अगस्त  24 को अं. चौकी जिले के ग्राम वासड़ी निवासी चंद्रेश साहू ने पुलिस से अपने साथ हुए ऑनलाइन के माध्यम से आरोपी द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों द्वारा 3 लाख 69 हजार 303 रुपए का ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। आरोपी की पतातलाश के लिए इंदौर मप्र की ओर रवाना किया गया, जहां आरोपी मोबाइल धारक का पता तलाश कर इंदौर मप्र पुलिस के सहयोग से ग्राम 21 सुंदर वन वाटिका न्यु संत नगर के पास खंडवा नाका में रेड मारकर ऑनलाइन ठगी करने वाले नीरज महाडिक 35 वर्ष 21 सुन्दर वन वाटिका न्यु संत नगर के पास खंडवा नाका थाना भंवरकुंआ जिला इंदौर मप्र को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर बताया कि प्रार्थी के मोबाईल को हैक कर प्रार्थी के खाता से करीबन 3 लाख 69 हजार 303 रुपए का ऑनलाइन के माध्यम से ठगी किया गया है। आरोपी  इंदौर में अपने किराना दुकान में बैठकर सक्रिय रहकर ऑनलाईन मोबाईल के माध्यम से ठगी के अपराधों को घटित किया जाता है। आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से लिंक एप बनाकर लोगों के नंबरों पर भेजा जाता था और लिंक को खोलने पर लोगों के मोबाइल को हैक कर लोगों के मोबाईल में आने वाले बैंक से सबंधित ओटीपी को अपने मोबाइल में फारवर्ड कर साईबर के अपराध को घटित किया जाता था। आरोपी के कब्जे से साईबर के अपराध को घटित किए जाने में उपयोग किए जाने वाले 01 नग मोबाईल फोन एवं आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफतार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news