‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 6 फरवरी। बलरामपुर जिले के कृषि विभाग के उप संचालक शिव कुमार प्रसाद की सोमवार दोपहर सडक़ दुघर्टना में असामयिक निधन होने से जिले के अधिकारियों में शोक का माहौल है। रामानुजगंज कृषि विभाग के कार्यालय में आज अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
राजकुमार गुप्ता कृषि विस्तार अधिकारी प्रदीप कुमार बेग विनीत लकड़ा ,विजय गुप्ता पंकज चंद्राकर, देवधारी धुर्वे राकेश यादव, रामकृष्ण यादव अनूप गुप्ता ,धर्मेंद्र टोप्पो ,संत कुमार पैकरा, ईदन खातून अंसारी सुनीता यादव ,स्वतंत्र गुप्ता आशुतोष साहू ,अंकित तिग्गा आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी।