‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 फरवरी। विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा के प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे ने बसंत पंचमी एवं अपने जन्म दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला बकोदागुड़ा में अध्ययनरत बच्चे,एसएमसी सदस्य व पालकों को न्यौता भोजन कराया।
जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा खीर,पूड़ी नमकीन व मीठा खिलाया गया।बसन्त पंचमी के अवसर पर मां शारदे के चलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित,माल्यार्पण कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, उपस्थित सदस्य,पालक व बच्चों के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात न्यौता भोजन के तहत स्वल्पाहार खीर पूड़ी व दाल चांवल सब्जी मीठा आदि परोसा गया, जिसका वहन प्रधान अध्यापक शिवेंद्र कोमरे प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उच्च प्राथमिक शाला बकोदागुड़ा के प्रधान अध्यापक सीएस मातलाम, शिक्षक अशोक भारती,सुरेश भेडिय़ा, नीलकंठ साहू शिक्षिका कुसुम साहू एवं रेणु तिवारी एसएमसी उपाध्यक्ष कांता भंडारी,सदस्य असपती भंडारी,समूह अध्यक्ष बसमती सेठिया,रैमती कश्यप,भानो भण्डारी, सेवती,चंद्रिका सुदनी, लखमी कश्यप,असली पांडे,जयलाल पटेल के अलावा अध्ययनरत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।