बलरामपुर

मधुमक्खी के काटने से कारोबारी की मौत, 3 घायल
04-Feb-2025 9:24 PM
मधुमक्खी के काटने से कारोबारी की मौत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 4 फरवरी। स्थानीय अस्पताल के पास तथा अस्पताल परिसर में मधुमक्खी काटने से 2 दिन में 10 से अधिक लोग घायल हो गये तथा आज लगभग 11.30 बजे एक स्थानीय व्यापारी की मौत हो गई। वर्तमान में मधुमक्खी काटने से घायल तीन लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है।

नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी 50 वर्षीय सुरेश गुप्ता जिनकी फोटो 10.31 में  अस्पताल के बाहर नेत्र सहायक मनोज उपाध्याय के द्वारा ली गई, जब सुरेश गुप्ता मधुमक्खी काटने के बाद बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचे थे।

गेट पर परिचित नेत्र सहायक मनोज उपाध्याय को बताया कि होटल के पास खड़ा था, मधुमक्खी काट दिया, उनके द्वारा मधुमक्खी का एक डंक भी निकला गया, तब तक वह पूर्णता स्वस्थ थे और ठीक-ठाक बातचीत भी कर रहे थे। अस्पताल के अंदर खुद गए पर्ची कटवाया एवं इलाज करवाने लगे, परंतु इसी दौरान करीब 11.35 में उनकी मृत्यु हो गई। घटना की खबर जैसे ही नगर में फैली तो बड़ी संख्या में शुभचिंतक मिलने पहुंचे। सभी ने घटना पर गहरा दुख किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलकेश्वर के आसपास मधुमक्खी का छत्ता से मधुमक्खी के बिदकने 100 बिस्तर अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। आज सुबह 10.30 के करीब मधुमक्खी फिर से बिदक गई, इसके चपेट में नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुरेश गुप्ता जो होटल के पास खड़े थे, आ गए।

मधुमक्खी काटने के बाद में अस्पताल खुद इलाज करने पहुंचे एवं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। साथ ही स्कूल जा रही स्नेहा पासवान को हॉस्पिटल गेट के पास मधुमक्खी ने काटा तो अस्पताल के पास ही होटल का संचालन करने वाले राजेश कश्यप मधुमक्खी काटने से गंभीर घायल हो गए।

वहीं एक दिन पूर्व श्रद्धा गिरी जो बिहार के रहने वाले हैं उन पर मधुमक्खी बुरी तरीका से काटे थे जिनका इलाज चल रहा है सभी खतरे से बाहर हैं। घटना की सूचना पर रमन अग्रवाल, मधु गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news