सूने खंडहर मकान में मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 1 फरवरी। शुक्रवार को नगर के लोको कॉलोनी स्थित रेलवे के सूने खंडहर मकान में मिली नाबालिग छात्रा की लाश की गुत्थी को मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर सुलझा लिया है।
हत्या की वजह प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आई है जिसमें आरोपी युवक ने पहले छात्रा का गला घोंटा और उसके बाद लोहे के रॉड से उसके चेहरे और गर्दन पर घातक प्रहार कर निर्ममतापूर्वक उसकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसे जिले के चिरमिरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
मनेंद्रगढ़ पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ निवासी शिवनारायण गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी कुमारी नैंसी गौतम विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेंद्रगढ़ में कक्षा 8वीं की छात्रा है। 31 जनवरी की सुबह 9 बजे वह अपनी बेटी को स्कूल में छोडक़र उसी स्कूल में गार्ड का कार्य कर रहा था। दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटी नैंसी पैदल अपने घर के लिए निकली थी।
करीब 1 बजे घर से पत्नी ने फोन कर बताया कि बेटी अभी तक घर वापस नहीं आई है। आसपास मोहल्ले में पतासाजी करने पर कहीं कुछ पता नहीं चला। इस बीच शाम करीब 4 बजे पता चला कि नैंसी गौतम को कोई अज्ञात व्यक्ति रेलवे कॉलोनी के खण्डहर क्वार्टर में ले जाकर लोहे की भारी वस्तु से गर्दन के पास चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला-अधिकारियों के द्वारा टीम गठित कर प्रकरण की जांच आरंभ की गई। पुलिस टीम को अपने सूचना संकलन से हत्या करने वाले का सुराग मिल गया। आरोपी घटना कारित कर फरार होकर चिरमिरी क्षेत्र में छिपा हुआ था जिसे दबिश देकर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया।
आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी सेंट्रल स्कूल के पीछे मनेंद्रगढ़ निवासी आरोपी 24 वर्षीय विरेंद्र कुमार उर्फ शनि को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।