‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 31 जनवरी। जिले की पुलिस ने एसईसीएल राजगामार खदान में हुई डकैती का पर्दाफाश कर 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में आरोपियों ने सुरक्षा गार्डों को बंधक बनाकर खदान परिसर से केबल वायर, तांबे के तार, कांस्य के बर्तन और अन्य सामान लूट लिया था।
21 जनवरी की रात 2:30 से 4:00 बजे के बीच, अज्ञात बदमाशों ने खदान में घुसकर वहां तैनात सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लिया। आरोपियों ने गार्डों के मोबाइल छीनकर जान से मारने की धमकी दी और केबल वायर, सीसीटीवी डीवीआर, एनवीआर और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल और चौकी प्रभारी राजगामार की टीम ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
आरोपियों से डेढ़ क्विंटल केबल वायर, 80 किलो तांबा वायर, 16 कांस्य के बर्तन और चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा योद्धा पिकअप और टाटा नेक्सॉन कार जब्च की गई है।
पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें प्रेम कुमार चौहान, रमेश कुमार पाटले, मनोज चौहान, राम बहादुर सोनी, सुमित यादव, राहुल कुमार विश्वकर्मा, दीपक केंवट, राकेश यादव, रोहित साहू, अजय श्याम, विजय मरकाम, संजू कैवर्त, कन्हैयालाल जायसवाल, राजा श्याम, संतोष गुप्ता और कैलाश कंसारी शामिल हैं।
फिलहाल, 6 आरोपी फरार हैं, जिनमें राजकुमार आजाद, सुमित, साहिल मसीह, दादू उर्फ विवेक राजपूत, संजू पटेल और रवि साहू शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।