बोड़ला, 30 जनवरी। म्युनिसिपल चुनाव के नामांकन दाखिले के आखिरी दिन नगर पंचायत बोड़ला के एसडीएम कार्यालय में अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ रैली की शक्ल में नामांकन दाखिल किया तो इससे परे कांग्रेस प्रत्याशियों ने अलग-अलग नामांकन दाखिल किया।
चुनाव के मौके पर कांग्रेस द्वारा भरे गए नामांकन में नहीं के बराबर पार्षद उपस्थित रहे। कांग्रेस की नगर पंचायत की वार्ड प्रत्याशियों की सूची भी तत्काल ही जारी हुई थी, इसलिए रैली आदि की तैयारी का भी मौका नहीं मिला होगा, ऐसा हो सकता है। नगर पंचायत चुनाव में इस बार एक निर्दलीय उम्मीदवार बाबूलाल सत्यवंशी ने भी नामांकन भरा है ।
बोड़ला नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी से सभी पार्षद उम्मीदवार व अध्यक्ष प्रत्याशी विजय पाटिल ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में शक्ति प्रदर्शन करते हुए गाजे-बाजे के साथ नामांकन दाखिल किया, वहीं कांग्रेस पार्टी से संतोष अवस्थी ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करते समय भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संगठन के नेताओं जिनमें मंडल अध्यक्ष मोहन पूर्व मंडल अध्यक्ष काशीराम धुर्वे विदेशी राम धुर्वे रूपनाथ मानिकपुरी सुनील मानिकपुरी सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और बड़े नेता उपस्थित रहे।