कोरबा

बैंक रिकवरी एजेंट से लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
30-Jan-2025 4:33 PM
बैंक रिकवरी एजेंट से लूट का 24 घंटे में खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोरबा, 30 जनवरी। क
टघोरा में बंधन बैंक के रिकवरी एजेंट के साथ हुई लूट व डकैती की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की पूरी सामग्री बरामद कर ली, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

घटना 28 जनवरी को तब हुई, जब बैंक रिकवरी एजेंट संजय कुमार यादव फील्ड में कलेक्शन कर रहे थे। 15 दिनों की रेकी के बाद आरोपियों ने उन्हें आंछी दादर नान बांका के पास कच्ची सडक़ और निर्माणाधीन रेलवे लाइन पर घेर लिया। चाकू की नोक पर धमकाते हुए उन्होंने 42 हजार 290 नकद, मोबाइल फोन, टेबलेट और मोटरसाइकिल लूट ली।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को जानकारी दी। उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश ठाकुर और एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की। आरोपियों की पहचान कर घेराबंदी की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में राजपाल चौहान (21), निवासी जमनीमुड़ा, थाना पाली, आशीष चौहान (21), निवासी पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका तथा सूरज चौहान (30), निवासी पखनापारा, लिटियाखार, थाना दीपका शामिल हैं। इसके अलावा सोनू कंवर (24), निवासी आंछी दादर, थाना कटघोरा और रमन अगरिया (20), निवासी जमनीमुड़ा, थाना पाली फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों से 42,290 रुपये नगद,मोबाइल फोन, टेबलेट व लूटी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।  पुलिस जांच में पता चला कि डकैती की इस घटना में कुल पांच आरोपी शामिल थे। गिरफ्तार तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।  

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news