मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
28-Jan-2025 4:28 PM
केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 चिरमिरी, 28 जनवरी । 
केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।  मुख्य अतिथि  नवनीत श्रीवास्तव महाप्रबंधक, एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र एवं अध्यक्ष, केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति ने ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इस विकास में हर नागरिक का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर और सभी क्षेत्रों में अग्रणी बताते हुए विद्यार्थियों को देश को सुपर पावर बनाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते समय के साथ विद्यार्थियों को सीमित सोच से बाहर निकलकर बहुआयामी प्रतिभा का विकास करना चाहिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया और विद्यालय को हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुजाता भारद्वाज ने अपने संबोधन में स्वतंत्र भारत की गणतांत्रिक यात्रा और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

इस दौरान संगीत शिक्षिका सुश्री भुवनेश्वरी नागवंशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। उनकी उम्दा और मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा हिंदी कविता, भाषण, समूह गीत, एकल नृत्य, नाटक और समूह नृत्य जैसी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया ।

अंत में, प्राचार्य पॉल उदय अरोंग ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संविधान के महत्व, कर्तव्यों के पालन, और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और समस्त स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन रश्मि शिखा और दिव्या जैन द्वारा किया गया

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news