रायपुर

जायदाद में बंटवारा न मिलने से नाराज महिला ने पति को जलाया, हिरासत में
25-Jan-2025 4:40 PM
जायदाद में बंटवारा न मिलने से नाराज  महिला ने पति को जलाया, हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
खमतराई पुलिस ने पखवाड़ेभर पहले रावाभाठा इलाके में आगजनी में घायल हुए शिव कुमार बंजारे का बयान लेकर  हत्या का प्रयास करने मामले में आरोपी सूरज बाई जोशी के खिलाफ 109 का अपराध दर्ज किया है। 

दरअसल घटना 14 जनवरी की है। जहां शिव कुमार की दूसरी पत्नी ने पति की हत्या करने की नियत से घर में आग लगा  दी थी। अछोली निवासी शिव कुमार बंजारे अपनी दूसरी पत्नी के साथ रावाभाठा में रहता था। इस बीच उसकी पत्नी सूरज बाई जोशी के साथ शिव के साथ पैसा और जमीन बंटवारे को लेकर आए दिन विववाद करती थी। इस वजह से शिव कुमार सूरज बाई को छोडक़र अपनी पहली पत्नी के पास जाने की बात करता था। इससे खफा सूरजबाई जोशी शिव से पैसा और जमीन बंटवारे को लेकर विवाद करने लगी। जिसपर बंटावारे में शिव के हिस्सा नहीं देने की बात कहने पर सूरज बाई जोशी अपने पति की हत्या करने की नियत से घर में रखे गैस सिलेंडर का पाईप निकाल कर घर मे आग लगा दी। और वहां से भाग निकली। 

घर में बंद शिव बंजारे उस आग में बुरी तरह से झूलस गया। घर में धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दरवाजा तोडक़र शिव कुमार को घर से बाहर निकाला और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने अस्पताल जाकर शिव कुमार का बयान लेकर आरोपी पत्नी सूरज बाई जोशी के खिलाफ 109  का अपराध दर्ज कया है। 


अन्य पोस्ट