कोरबा

कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे ध्वजारोहण
25-Jan-2025 4:21 PM
कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे ध्वजारोहण

कोरबा, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में आवासन एवं शहरी कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कोरबा जिले में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह फुटबॉल ग्राउंड सीएसईबी कोरबा (पूर्व) में आयोजित होगा। प्रात: 08:59 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा। प्रात: 09:00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, प्रात: 09:01 बजे सलामी एवं राष्ट्रगान, प्रात: 09:03 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर, 09:12 बजे परेड का मार्च पास्ट, 09:30 बजे परेड की समीक्षा एवं सलामी, 09:32 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 09:47 बजे रंगीन गुब्बारा उड़ाना, 09:50 बजे परेड का प्रस्थान एवं परेड कमाण्डरों का परिचय, 10:05 बजे मुख्य अतिथि के साथ परेड कमाण्डरों की छायाचित्र, 10:10 बजे शहीद परिवारों का सम्मान, 10:20 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रात: 10:45 बजे विभागीय झांकी प्रदर्शन, 11:00 बजे सम्मान/पुरस्कार वितरण एवं प्रात: 11:10 बजे आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का समापन होगा।

विभागीय झांकियों में पुलिस विभाग, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, वन विभाग, पीएचई, रेशम विभाग, उद्यानिकी विभाग, जल संसाधन, पशुपालन, कृषि, मछली पालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, शिक्षा विभाग, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खनिज न्यास संस्थान, एनटीपीसी कोरबा, भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल कोरबा पूर्व और एसईसीएल कोरबा की झांकियां प्रदर्शित की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news