रायपुर

6 बार सील, दूसरे राज्य की शराब बेच रहे थे
25-Jan-2025 2:44 PM
6 बार सील, दूसरे राज्य की शराब बेच रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
जिला के संयुक्त आबकारी विभाग ने  दोनों एफ.एल. 3 होटल वार लायसेंस को 07 दिवस के लिये निलंबित किया है। इससे पहले संयुक्त आबकारी टीम ने 12जनवरी को एफ.एल. 3 शेमरॉक ग्लोबल प्रा.लि. होटल बार की आकस्मिक जांच में 12.300 बल्क लीटर हरियाणा प्रांत की नॉन ड्यूटी पेड शराब जप्त  किया । इसी तरह से 5 जनवरी को  एफ.एल. 3 मिलानो फुड एण्ड कंपनी व्ही.आई.पी. रोड रायपुर की संभागीय उडऩदस्ता एवं जिला रायपुर की की संयुक्त आबकारी टीम द्वारा आकस्मिक जांच कर कुल 3.300 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड मदिरा जप्त कर विभागीय प्रकरण कायम किया गया था।

इसके अनुसार 25 से 31 जनवरी  तक के लिए  सील कर दिया गया। इसके पूर्व बार से पार्सल किये जाने के कारण एफ. एल. 3 ग्रैण्ड नीलम व्ही.आई.पी. रोड रायपुर, एफ.एल. 3 मेट्रो बार, एफ.एल. 3 योगी बार एवं एफ. एल. 3 शालू बार का होटल बार लायसेंस को  निलंबित कर सीलबंद किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news