रायपुर

आधी रात मकान से 1.73 लाख के जेवर-मोबाइल, तीन बाइक भी चोरी
25-Jan-2025 2:41 PM
आधी रात मकान से 1.73 लाख के  जेवर-मोबाइल, तीन बाइक भी चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
शहर और आसपास के इलाके में कल रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर मकान से जेवर मोबाइल और दुकान के सामने से दो बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने 331-2, 305 का प्रकरण दर्ज किया है। 

गंज पुलिस के मुताबिक सीताराम ताण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह देवेंद्र नगर ओव्हर बृज के पास रहता है। कल सीताराम ताण्डी घर में कूलर के पास कमरे में जेवर और मोबाइल को रखा हुआ था। जिसे कोई अज्ञात चोर रात 11 बजे घर में सबको सोता देख वहां से जेवर और चार्जिंग में रखे मोबाइल फोन को चोरी कर ले गया। सुबह जब उसने देखा तो चार्जिंग में लगा मोबाइल और वहीं पास में रखे सोने के जेवर नहीं थे। घर में पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे रात में कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। सीताराम ताण्डी ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। 

इधर स्टेशन रोड अरिहंत काम्पलेक्श  के पास से रोशन सिन्हा की स्कूटी चोरी हो गई। रिपोर्ट र पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज किया है रोशन सिन्हा कल रात 9 बजे अपनी स्कूटी से अरिहंत काम्पलेक् श के पास गया था। जहां पर स्कूटी सीजी 04  एलडब्लू 6308 को वहीं खड़ी कर दुकान में चला गया। कुछ देर बाद वापस आने पर देखा तो स्कूटी वहां नहीं था। आसपास पूछताछकरने पर कोई जानकारी नहीं हुई। आरंग इलाके में भी दूध बेचने गए घुमरभाठा निवासी दयालू राम सोनवानी की बाइक सीजी 04 एलएच 9856 को लेकर शक्ति नाला के पास  गया था जहां पर वह अपनी बाइक खड़ी किया हुआ था। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां पर नहीं था। उसे को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उधर धरसीवां के ग्राम सोंड्रा मं भी घर के सामने से बाइक चोरी हो गई। प्रदीप कुमार निषाद ने बाइक चोरी की रिपोर्ट धरसीवां थाना में दर्ज कराया है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news