‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 जनवरी। मोतियाबिंद से पीडि़त 20 बुजुर्गों का नि:शुल्क इलाज होगा।
जिले के ग्रापं कनकबीरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया की पहल से त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के चिकित्सकों के टीम ने नेत्र जांच शिविर आयोजित किया । जिसमें विभिन्न गांव से 55 मरीज अपनी आंख की जांच कराने पहुंचे , जहां 20 मरीजों में मोतियाबिंद के गंभीर लक्षण मिले । जिन्हें आंखों से कम दिखलाई पड़ रहा था । उन मरीजों के ऑपरेशन के लिए ओडिशा भेजा गया।