धमतरी

पटवारी नहीं कर रहे ऑनलाइन काम, नामांतरण, बंटाकन, नक्शा, खसरा दुरूस्त काम प्रभावित
23-Jan-2025 3:03 PM
पटवारी नहीं कर रहे ऑनलाइन काम, नामांतरण, बंटाकन, नक्शा, खसरा दुरूस्त काम प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 जनवरी।
धमतरी समेत प्रदेशभर के पटवारी मैनुअल ही काम कर रहे हैं। ऑनलाइन कामों का बहिष्कार कर दिया है, जिससे 37 दिनों से रजिस्ट्री दफ्तर समेत राजस्व रिकॉर्डों के संधारण आदि कामों में किसानों समेत आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। हालांकि चुनाव को देखते हुए पटवारी निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जा रहे सभी काम को कर रहे हैं।

4 जनपद क्षेत्र तथा 370 ग्राम पंचायतों वाले धमतरी जिले में भू-राजस्व रिकॉर्डों के संधारण, समस्याओं का निराकरण के साथ ही शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कराने के लिए जिले में 160 पटवारी है। शासन के अन्य विभागों के कर्मचारियों को शासन काम करने के लिए सुविधाएं और संसाधन तो मुहैया करा रही है, लेकिन पटवारियों की समस्याओं की ओर शासन का जरा भी ध्यान नहीं है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ पटवारी संघ ने 16 दिसंबर से भू-रिकॉर्ड संबंधी ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार कर दिया है। आज की स्थिति में पटवारी सिर्फ मैनुअल पद्धति से काम कर रहे हैं, जबकि ऑनलाइन कामों का बहिष्कार करने से किसानों समेत आम जनता को छोटे-छोटे काम के लिए भटकना पड़ रहा है।

लोगों का यह काम अटका
राज्य सरकार भू-राजस्व रिकॉर्डों का ऑनलाइन प्लेटफार्म में सारा रिकॉर्ड उपलब्ध करा दिया है, लेकिन इस सुविधा के संचालन के लिए पटवारियों को कोई सुविधा नहीं दिया। असहयोग आंदोलन के चलते आज लोगों का नामांकन, बटांकन, खसरा विभाजन जैसे काम नहीं हो रहे हैं। इसका सीधा असर जमीन की खरीदी-बिक्री पर पड़ा है। यह काम नहीं होने के कारण जमीन का कारोबार भी पिछले 37 दिनों से मध्यम हो गया है। इससे राज्य सरकार को राजस्व के रूप में बड़ा नुकसान पहुंच रहा है। अब 45 की जगह रोजाना 15 रजिस्ट्री हो रही हैं। इससे शासन को रोजाना लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण टिकारिहा ने कहा कि पटवारी ऑनलाइन कामों के लिए शासन से कम्प्यूटर, प्रिंटर और नेट भत्ता की मांग कर रहे हैं। चुनाव आचार संहिता को देखते हुए निर्वाचन आयोग के सभी काम पटवारी कर रहे हैं। अन्य कामों को भी मैनुअल पद्धति से कर रहे हैं, सिर्फ अपनी मांगों की पूर्ति के लिए ऑनलाइन कामों का बहिष्कार जारी रहेगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news