जगदलपुर, 21 जनवरी। तोकापाल में एक बाइक सवार खड़े ट्रक से जा टकराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि तोकापाल निवासी निलम्भर मांझी 18 जनवरी की सुबह अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से बारसूर गया हुआ था। बारसूर में अपने काम को खत्म करने के बाद वापस अपने घर तोकापाल वापस आ रहा था कि तोकापाल के पास सडक़ किनारे एक ट्रक चालक द्वारा अपनी वाहन को खड़ी किया हुआ था। बाइक सवार को सडक़ किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और ट्रक से जा टकराया।
इस हादसे में घायल बाइक सवार को मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ उपचार के दौरान 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पीएम के शव परिजनों को सौप दिया गया।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले नगरनार के सेमरा के पास महादेवघाट निवासी युवक भी खड़े ट्रक में जा टकराया था, जहाँ उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।