बस्तर
मामले को सड़क हादसे का रूप देने बनाई थी योजना
जादू टोना के शक में बिखर गया परिवार, तीनो आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर, 12 नवंबर। बस्तर जिले के पखनार थाना क्षेत्र में एक चचेरे भाई ने अपने ही भाई की हत्या जादू टोना के शक में करवा दिया, वही इस घटना को सड़क हादसे का रूप भी दिया गया, लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि 4 नवंबर की रात्रि 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गुमड़पाल केलाऊर के बीच मेन रोड में एक व्यक्ति कमलू पोयामी का शव देखा गया है, जिसे एक सड़क हादसा माना जा रहा था, प्रार्थी सुखराम पोयामी निवासी छोटे बोदेनार ने इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया, पुलिस जांच के दौरान मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ से एक बात सामने आई कि मृतक के चचेरे भाई हिडमा पोयामी एवं उसकी बहु पालो पोयामी द्वारा अपने रिश्तेदार प्रवीण मड़काम उर्फ सुनील उर्फ बोके निवासी बीजापारा साड़रा बोदेनार को 20,000 हजार रूपये देकर कमलू पोयामी की हत्या कराई गई है, पुलिस ने इन मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रवीण मड़काम उर्फ सुनिल उर्फ बोकें को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया, आरोपी प्रवीण ने बताया कि चचेरे भाई हिडमा पोयामी एवं उसकी बहु पालो पोयामी को शक था कि मृतक के द्वारा जादू टोना करते हुए घर मे देव बैठाता था, जिससे कि उनके घर मे लोगो को काफी परेशानी हो रही थी, वही पालो का पति भी इसी जादू टोना के चलते उसकी मौत हो गई थी, चचेरा भाई हिड़मा व बहु पालो ने प्लान के तहत प्रवीण को 20 हजार रुपए देकर कमलू को मरवाने की योजना बनाई, प्रवीण ने कमलू पोयामी को योजनाबद्ध तरीके से अपने साथ मोटरसाइकिल में बिठाकर अपने साथ ले गया, उसके बाद आधे रास्ते मे गाड़ी का पैट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए पैदल चलने को कहा, जैसे ही कमलू पैदल आगे बढ़ा की पीछे से प्रवीण से फरसा से हमला कर उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने इस घटना में उपयोग किये गए फरसे को जब्त कर लिया गया है, वही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहाँ आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


