बस्तर

सिविल अस्पताल भानपुरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सकारात्मक निर्णय
12-Nov-2025 3:15 PM
सिविल अस्पताल भानपुरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सकारात्मक निर्णय

 वन मंत्री केदार कश्यप की मौजूदगी में जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 नवंबर। राज्य शासन के वन  एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल अस्पताल भानपुरी की जीवनदीप समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाना और मरीजों के लिए बेहतर, केंद्रित सुविधाओं का विस्तार करना था। मंत्री श्री कश्यप की गरिमामय उपस्थिति में हुई इस चर्चा का संपूर्ण एजेंडा अत्यंत सकारात्मक रहा और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में यह निर्णय मील का पत्थर साबित होंगे।

बैठक में अस्पताल के मूलभूत ढांचे और मरीजों की सुविधाओं से संबंधित कई प्रमुख बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। चिकित्सा उपकरणों के संदर्भ में, गर्भवती माताओं की देखभाल के लिए सोनोग्राफी मशीन और कार्डियो टोपोग्राफिक मशीन जैसी अत्यावश्यक उपकरणों की खरीदी पर चर्चा हुई। साथ ही लेबोरेटरी रिएजेंट्स और एक्स-रे फिल्म क्रय करने तथा इनके शुल्क निर्धारण पर भी विचार-विमर्श किया गया, ताकि नैदानिक सेवाएं सुचारू रूप से चल सकें।  आधारभूत संरचना के उन्नयन पर ध्यान केंद्रित करते हुए समिति ने अस्पताल के विद्युतीकरण की मरम्मत, पोस्टमार्टम कक्ष की मरम्मत, और मरीज वार्ड के एयर कंडीशनर  का सुधार करवाने पर सहमति व्यक्त की। मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर और फिल्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। बैठक के दौरान मरीजों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए भी कई पहल की गईं। इनमें मरीजों हेतु विभिन्न लघु उपकरणों की खरीदी शामिल है। इसके अतिरिक्त, मरीजों के मनोरंजन और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए वार्डों और प्रतीक्षा हॉलों में टेलीविजन डिजिटल इनफॉरमेशन टीवी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। स्वच्छता के स्तर को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक पोंछा मशीन और मरीजों के कपड़ों की धुलाई हेतु धोबी की व्यवस्था करने पर सहमति बनी। महिलाओं की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन की आवश्यकता की अनुशंसा की गई। प्रशासनिक कार्यों और ऑनलाइन एंट्री के लिए लैपटॉप की व्यवस्था तथा कर्मचारियों हेतु ड्रेस कोड यूनिफॉर्म, ओवरकोट और स्वेटर की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया।

इन सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, समिति ने एक तीन-स्तरीय वित्त पोषण योजना को मंजूरी दी। इसके तहत कुछ आवश्यक सामग्री और उपकरण विभागीय स्तर पर सीधे सप्लाई किए जाएंगे, कुछ खरीदी जीवनदीप समिति के माध्यम से की जाएगी और शेष कार्य सीएसआर मद तथा अन्य जनपद पंचायत मद के माध्यम से वहन किए जाएंगे।बैठक के दौरान भानपुरी स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र के सुचारू संचालन हेतु वन मंत्री केदार कश्यप ने व्यवस्था करने आश्वस्त किया और मौजूद अधिकारियों को शीघ्र पहल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। ?बैठक में जनपद पंचायत बस्तर के अध्यक्ष संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दीवान सहित सीईओ जनपद पंचायत भानुप्रताप चुरेंद्र, तहसीलदार श्री शोरी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट