बस्तर

पर्यटक को छत्तीसगढ़ की स्वच्छता, सुंदरता और आतिथ्य भावना का अनुभव हो सके - विनायक गोयल
12-Nov-2025 3:16 PM
पर्यटक को छत्तीसगढ़ की स्वच्छता, सुंदरता और आतिथ्य  भावना का अनुभव हो सके - विनायक गोयल

विधायक ने किया मॉडल सामुदायिक शौचालय भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 12 नवंबर। लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चित्रकोट जलप्रपात परिसर में 24.55 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मॉडल सामुदायिक शौचालय भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भूमि पूजन विधि से किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विधायक विनायक गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि चित्रकोट जलप्रपात छत्तीसगढ़ का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से हजारों पर्यटक प्रतिवर्ष घूमने आते हैं। इस स्थान की स्वच्छता और पर्यटकों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है। इस आधुनिक मॉडल सामुदायिक शौचालय भवन के निर्माण से पर्यटकों को स्वच्छ और सुगम वातावरण मिलेगा, जिससे उनके अनुभव में और अधिक सुखदता आएगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने का कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में चित्रकोट जैसे पर्यटन स्थलों पर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले हर पर्यटक को छत्तीसगढ़ की स्वच्छता, सुंदरता और आतिथ्य भावना का अनुभव हो सके।

इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से अपील की कि वे भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और सामुदायिक भवन व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज़ होगी तथा हर ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप, नरसिंह ठाकुर, नरेश खापड़े, रैतुराम बघेल, सावेन्द्र सेठिया, चन्द्रशेखर ठाकुर,भरत कश्यप, शिव सूर्यवंशी, जलन कश्यप, लखन एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट