‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी। दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलेंग में एक पिता के द्वारा अपने बेटे को डांटना व मारपीट करना महंगा पड़ गया। बेटे ने गुस्से में आकर पिता को लकड़ी से सिर में वार कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुई दरभा उप.निरीक्षक ललित सिंह नेगी ने बताया कि थाना दरभा क्षेत्र के कोलेंग में रहने वाला झितरू राम नाग का बेटा जागेन्द्र नाग बैल चराने गया था, शाम करीब 5 बजे वह अपने घर वापस आया, जहां झितरू राम नाग अपने बेटे को गाली गलौज व मारपीट किया, जिससे जागेन्द्र गुस्से में आकर पास पड़े लकडी का उठाकर अपने पिता झितरू राम नाग के सिर में मारा। उसे चोट आने पर एम्बुलेस 108 के जरिये कोलेंग अस्पताल लेकर गये, जहां डॉक्टर द्वारा रिफर करने पर 108 के जरिये मेडिकल कालेज डिमरापाल अस्पताल लेकर भर्ती किये थे। इलाज के दौरान 21 जनवरी को मृत घोषित कर दिया गया।