‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दिशा निर्देशन में गोबरा नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों सभी स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर रूप से जारी है।
इसी कड़ी में पिछले दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू के मार्गदर्शन में 4 सिजेरियन डिलीवरी सम्पन्न हुआ। ऑपरेशन टीम में डॉ.गुरप्रीत कौर, डॉ. भावना, डॉ आलोक चंद्राकर, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेन्द्र साहू, शिशु रोग विशेषज्ञ श्रृंगी कश्यप, स्टाफ नर्सिंग सिस्टर यशोदा देवांगन,खुशबु रानी,सिस्टर टिकेश्वरी सिस्टर, महेन्द्र दीवान,लता बघेल रवि यादव ,चाँदनी,बिमला आया दीदी शामिल थे। जहां कुशलता पूर्वक कार्य सम्पन्न हुआ।