कवर्धा

लालपुर में पदोन्नति पर विद्यालय में विदाई समारोह
19-Jan-2025 7:18 PM
लालपुर में पदोन्नति पर विद्यालय में विदाई समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 19 जनवरी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर में आज हेड मास्टर के पद पर पदोन्नत हुए चन्द्रिका प्रसाद साहू का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सम्मानव विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विष्णु पाटील सुंदर चंद्रवंशी ऊषा पनागर श्याम प्रसाद लाझी प्रधानपाठक प्राथमिक शाला राजकुमार नावले आदि विद्यालय के स्टॉफ व ग्रामीणों की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में विदाई समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से कई कार्यक्रम किए गए, जिनमें नेवता भोज, सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ।

ग्रामीणों में जनक राम मरकाम पूर्व सरपंच, शाला विकास समिति के लेखाराम पाटील के अलावा बहोरन सिन्द्राम, बहोरन धुर्वे, श लाल सिंह विश्रम पटेल बलराम पटेल राजनू पटेल अमर सिंह पटेल शालीक पटेल फागू राम मरकम के साथ-साथ दीपक  मागरे, बसंत यादव शिक्षक कमलेश लांजे विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में पदोन्नति पाने वाले  शिक्षक चंदरिका प्रसाद साहू को समस्त ग्रामवासियों व  स्कूल स्टाफ छात्र छात्राओं के द्वारा माल्यार्पण व तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। लालपुर मध्यमिक शाला  लालपुर में आयोजित विदाई समारोह में साथी शिक्षकों के द्वारा चंदरिका प्रसाद साहू के बैजलपुर में  प्रधान पाठक बनने पर बधाई देते हुए स्कूल के शिक्षक प्रधानपाठक  विष्णु पाटील सुंदर चंद्रवंशी ऊषापनागर  सहित प्राथमिक शाला के शिक्षकों ग्राम वासियों ने अपने संबोधन में श्री साहू के द्वारा स्कूल के विकास में किए गए कार्यों को सिलसलेवार तरीके से याद करते हुए उनकी कमी को पुरा नहीं होने की बात कही गई । श्री  साहू ने भी अपने संबोधन में लालपुर में लगातार 18 साल तक सेवा देने में सहयोग के लिये  स्कूल स्टाफ व ग्राम वासियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया और अपने 18 साल के कार्यों के लिए सभी लोगों का अभिवादन किया।

स्कूली बच्चों ने  दी सांस्कृतिक  प्रस्तुति

लालपुर के पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित विदाई समारोह में बच्चों द्वारा अपने शिक्षक के भावभीनी विदाई समारोह के अवसर पर संस्कृतिक  प्रस्तुति कर अपने शिक्षक को विदाई दी ।शिक्षकों को भावपूर्ण विदाई देते हुए बच्चों ने गीत संगीत व संस्कृतिक कार्यक्रम के मध्यम से  अपनी भावनाओं की प्रस्तुति की।

किया गया सम्मानित

18 वर्षों तक सेवा देने वाले चंद्रिका प्रसाद साहू को विद्यालय परिवार के द्वारा प्रतिक चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया उनको प्रतिक चिन्ह प्रदान करते हुए स्कूल स्टाफ ने उनकी कार्यों की  भूरी भूरी प्रशंसा की और उनकी कमी कभी पूरी नहीं होने की बात कही।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news