‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,19 जनवरी। तुमगांव थानांतर्गत कांपा स्थित खेत में कल सुबह एक युवक की संदिग्ध स्थिति में नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
युवक की शिनाख्त गरियाबंद जिले के ग्राम पांडुका निवासी रूपेश ध्रुव पिता गोपाल के रूप में की गई है। पुलिस ने पंचनामा कर मर्ग कायम करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह हत्या है या आत्महत्या, इसे फिलहाल पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है। घटना स्थल से सैंपल एकत्र किया गया है।
तुमगांव थाना प्रभारी हितेश जंघेल ने बताया कि कब्रिस्तान के समीप ही सूचना देने वाले इदरिश खान का खेत है। बीती रात खेत को जोताई करने के लिए इदरिश बोर चालू करके वापस अपने घर आ गया था। शनिवार सुबह खेत जोतने के लिए वह जैसे ही खेत पर ट्रैक्टर लेकर गया तो उसे मिट्टी में सनी हुई एक युवक की लाश दिखाई दी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी श्री जंघेल के अनुसार जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था।