बस्तर
मेयर के लिए भाजपा से दिनेश पानीग्राही की दावेदारी
18-Jan-2025 11:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के नगर निगम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने को है, नगर पालिक निगम जगदलपुर में महापौर पद हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की दावेदारी एवं खोज जारी है।
ऐसे में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए विभिन्न उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आ रही है।
नगर पालिक निगम जगदलपुर मेयर के लिए दिनेश पानीग्रही नए चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं।
दिनेश पानीग्राही पेशे से एक अधिवक्ता हैं और पूर्व में बस्तर जिला अधिवक्ता संघ तथा 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। शासकीय अधिवक्ता के रूप में लंबे समय तक छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कार्य कर चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे