रायपुर

यादव महासंघ ने बच्चों के साथ मनाई अहिल्याबाई होलकर की जयंती
18-Jan-2025 7:15 PM
यादव महासंघ ने बच्चों के साथ मनाई अहिल्याबाई होलकर की जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जनवरी। पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती पर निवेदिता शासकीय कन्या शाला, गुरु नानक चौक, में उनके  जीवन वृत्त और दूरदर्शी प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता  टोप लाल वर्मा  सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने नारी सशक्तिकरण की प्रतीक वीरांगना  को उनका धर्म के प्रति अतुलनीय समर्पण को राष्ट्रीय चरित्र की मिसाल बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने छात्राओं को रानी अहिल्याबाई होलकर की जीवनी से प्रेरणा लेने की सलाह देते हुए उनकी देशभक्ति, राजनीतिक सूझबूझ  एवं पराक्रम पर प्रकाश डाला ।।

इस अवसर पर विद्यालय की नौ नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने नवदुर्गा स्वरूप वीरांगना अहिल्याबाई का रूप धारण कर उनकी प्रतिबद्धता, प्रशासनिक दक्षता और साहस की चर्चा कर उपस्थितज् इस अवसर पर विद्यालय की नौ नन्ही मुन्नी बालिकाओं ने नवदुर्गा स्वरूप वीरांगना अहिल्याबाई का रूप धारण कर उनकी प्रतिबद्धता, प्रशासनिक दक्षता और साहस की चर्चा कर उपस्थित जन समुदाय की ताली बटोरी। सार्थक और सकारात्मक व्याख्यान के समापन पूर्व महासंघ के पदाधिकारी  जितेंद्र बहादुर यादव, श्रीमती मधु यादव, अशोक यादव, शशिकांत यादव, प्रमोद यादव, सुधीर यादव, आकाश यादव, महेश यादव, हरिओम देवांगन आदि ने विद्यार्थियों के बीच दूध, केला, स्वीट्स, टॉफी आदि वितरित की।  समारोह संयोजक संजय जोशी की परिकल्पना को शाला स्टाफ और गुरुजनों ने साकार किया ।


अन्य पोस्ट