बलौदा बाजार

कांग्रेस का प्रदर्शन, शिवरतन शर्मा पर एफआईआर की मांग
17-Jan-2025 9:16 PM
कांग्रेस का प्रदर्शन, शिवरतन शर्मा पर एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 17 जनवरी। भाटापारा नगरपालिका में मशीनों के लोकार्पण के दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट के बाद माहौल गर्म है। कांग्रेस ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस एफआईआर की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई।

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि कल हुई भाटापारा नगर पालिका में उद्घाटन कार्यक्रम में हुई झूमाझटकी के विरोध में भाटापारा शहर थाने में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पुलिस जांच की जा रही हैं और जांच के बाद मिले तथ्यों और सबूतों के आधार पर उच्च कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि भाटापारा नगर पालिका मेंमशीनों का लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। कार्यक्रम के आयोजन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध करना शुरू किया।

कांग्रेस का आरोप था कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में जानबूझकर उनके स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्टी के पार्षदों को शामिल नहीं किया गया, ताकि बीजेपी को राजनीतिक लाभ मिल सके। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि ये एक सुनियोजित प्रयास था, जिसका उद्देश्य कांग्रेस की उपस्थिति को नकारा करना और बीजेपी का वर्चस्व स्थापित करना था.कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन केवल राजनीतिक उद्देश्य से किया।

कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों पर लात-घूसे चलाए और कुछ कार्यकर्ताओं को दौडक़र मारा। विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा को सबसे ज्यादा मारपीट का सामना करना पड़ा। इसके अलावा, कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आईं। यह घटना एक कैमरे में कैद हुई, जिसमें शिवरतन शर्मा अपने कार्यकर्ताओं को मारपीट के लिए उकसाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

‘छत्तीसगढ़’  ने इस मामले पर थाने के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की। विधायक इंद्र कुमार साव ने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने का भी अवसर नहीं दिया, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी और शिवरतन शर्मा की उकसाने वाली भूमिका ने इस घटना को और भी उग्र बना दिया। धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक उनके साथ हुए हमले के आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, उनका विरोध जारी रहेगा।

कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार साव ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और शिवरतन शर्मा ने स्वयं हमारे कार्यकर्ताओं को मारने के लिए उकसाया. हमें उनकी गिरफ्तारी की आवश्यकता है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता अपनी दबंगई का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराया और कमजोर किया जा सके। कांग्रेस ने शिवरतन शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि इस प्रकार के हमलों का कोई असर नहीं होने वाला है।

 इसके बजाय, ये हमले कांग्रेस के संघर्ष को और मजबूत बनाएंगे। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो उनका विरोध और भी उग्र हो सकता है।

दिवाकर मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि इस हमले में मुझे काफी चोटें आईं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमें दौडक़र पीटा, और यह सब शिवरतन शर्मा की उपस्थिति में हुआ।

एफआईआर की मांग और प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में हुई मारपीट के कारण उनके कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अब वे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाटापारा शहर थाने का घेराव करना शुरू कर दिया है। इस दौरान करीब 500 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने के बाहर मौजूद हैं, और उनकी संख्या बढ़ती जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news