दुर्ग

बाइक शो रूम में चोरी
17-Jan-2025 4:22 PM
बाइक शो रूम में चोरी

भिलाई नगर, 17 जनवरी। तीन दर्शन मंदिर के समीप स्थित बजाज के शो रूम में चार अज्ञात चोरों ने भीतर प्रवेश कर दो बाईक चोरी कर ली है। शो रूम जनरल मैनेजर नवल किशोर त्रिपाठी की रिपोर्ट पर छावनी पुलिस ने बीएनएस की धारा 3(5), 305, 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि घटना 16-17 जनवरी की दरमियानी रात की है। चार अज्ञात लोगों ने एवीएन बजाज शो रूम तीन दर्शन मंदिर के सामने पावर हाउस भिलाई में बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की दो नई बाईक चोरी कर ली है। सीसीटीवी फुटेज में 4 अज्ञात लोग रात्रि लगभग 12.10 से 12.40 के बीच बजाज शो रूम में पीछे की तरफ से घुसकर शो रूम में रखी 2 नग बजाज पल्सर मॉडल बाईक लेकर निकलते दिखाई दिए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। सुबह करीबन साढ़े 9 बजे जीएम त्रिपाठी और शो रूम स्टाफ अरविंद गुप्ता, एजाज अहमद ने शो रूम को खोला तो देखा कि शो रूम से 2 बजाज पल्सर मॉडल एनएस 125 बाईक गायब है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news