दुर्ग

कुम्हारी थाने में हनुमान मंदिर का उद्घाटन
17-Jan-2025 4:21 PM
कुम्हारी थाने में हनुमान मंदिर का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 17 जनवरी। बुधवार को कुम्हारी थाना परिसर में नवनिर्मित भव्य हनुमान मंदिर का उद्घाटन धूमधाम से संम्पन्न हुआ। दो दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिवस महिलाओं द्वारा नगर में कलश यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस धार्मिक आयोजन में वैदिक मंत्रोचारण के साथ जलाधिवास, अन्नाधिवास, मंगल पूजन, नगर भ्रमण और शय्याधिवास जैसे विभिन्न अनुष्ठान संपन्न किए गए। इसके पश्चात औषधीय स्नान, प्राण प्रतिष्ठा और हवन पूजन के साथ मंदिर का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एसपी जितेंद्र शुक्ला, एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरीश पाटिल और टीआई संजीव मिश्रा सहित कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने भी बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लिया। जजमान के रूप में कुम्हारी थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे, मेजर नंद लाल यादव एवं समाजसेवी पीएन दुबे उपस्थित थे।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस नवनिर्मित हनुमान मंदिर से स्थानीय लोगों की धार्मिक आस्था और विश्वास को और मजबूती मिलेगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news