उतई, 17 जनवरी। उतई नगर के दशहरा मैदान में जय माँ बंजारी जस गायन व झांकी मंडली द्वारा आयोजित भव्य दो दिवसीय लोक कला महोत्सव का आयोजन 18 व 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से शुभारंभ होगी। समिति के अध्यक्ष द्वारिका साहू और भूपेंद्र गुरूपरख ने बताया इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में झांकी फाग रामधुनी सुआ नृत्य और राउत नाचा महोत्सव होगा, जिसमें प्रतेयक मंडलियों को नगद राशि व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया जायेगा।
जिसकी तैयारी में समिति के अश्वनी यादव दानी राम साहू उमाशंकर कोसरिया थानसिंग गुरूपरख डिकेश साहू द्रोण साहू भानुप्रताप रिगरी रमेश साहू उमेश गुरूपरख लोकेश साहू कुलेश्वर साहू सहित आयोजक समिति तैयारी में जुटे हुए है।