राजनांदगांव

सोशल मीडिया में अंजान लोगों से रहे दूर एसपी ने छात्र-छात्राओं को दी सलाह
17-Jan-2025 2:32 PM
सोशल मीडिया में अंजान लोगों से रहे दूर  एसपी ने छात्र-छात्राओं को दी सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जनवरी। एसपी मोहित गर्ग एवं रक्षा टीम द्वारा दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में स्कूली छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसिलिंग, सायबर अपराध, महिला सशक्तिकरण व यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही बढ़ते सायबर अपराध से बचने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक जागरूक रहने सलाह दी गई। वहीं सोशल मीडिया में अंजान लोगों से दूर रहने की सलाह, महिलाओं की तत्कालिक सुरक्षा के लिए मोबाइल पर अभिव्यक्ति ऐप इंस्टाल करने की अपील, ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक, स्वस्थ रहने नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को एसपी मोहित गर्ग ने दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा पर जोर देते महत्वपूर्ण कैरियर गाईडेंस दिया गया। इसके अलावा बढ़ते सायबर अपराधों से बचने जागरूक रहने की सलाह, वर्तमान में हो रहे सायबर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, एपीके फाईल फ्रॉड के बारे में चर्चा करते उससे बचने के उपाय, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसएप, टेलीग्राम को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करने एवं अपनी निजी व सेंसेटिव जानकारी नहीं शेयर करने की सलाह दी गई। छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया पर अंजान नंबरो व आईडी से आए वीडियो कॉल रिसीव नहीं करने, सायबर अपराध से निपटने अपने घर परिवार और अन्य परिचितों को भी जागरूक करने, वर्तमान में एपीके फाईल के माध्यम से हो रहे हैकिंग व धोखाधड़ी से बचने परिचित व अपरिचित के माध्यम से आए एपीके फाईल लिंक या अन्य लिंक को ओपन नहीं करने के बारे में बताया गया। इसके अलावा ठगी के शिकार होने पर स्थानीय पुलिस व तत्काल गृह मंत्रालय के पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई।

इस अवसर पर दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह, हीरेंद्र बहादुर ठाकुर, डॉ. अजय शर्मा, हेमलता साहू, प्रतीक जैन, डॉ. अलरेजा अन्य स्टॉफ व छात्र-छात्राएं शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news