राजनांदगांव, 17 जनवरी। सनातन धर्म सेवा परिवार के प्रमुख व अधिवक्ता राकेश ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध प्रमुख मोहन भागवत द्वारा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर पूर्ण आजादी मिलने संबंधी दिए गए बयान का स्वागत किया है।
श्री ठाकुर ने बयान में बताया कि वास्तव में रामजी इस देश के कण-कण एवं जन-जन के मन में बसे हुए हैं। बिना राजी के भारत की कल्पा नहीं की जा सकती। प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण भारत ही नहीं वरन विश्व में जो हर्षोल्लास का दृश्य हम सबने देखा है, वस्तुत: आजादी के समय भी यही जश्न रहा होगा। संस्कारधानी राजनांदगांव में भी इस अवसर पर भव्य आयोजन विशेषकर स्थानीय स्टेडियम में 5 लाख मिट्टी के दीयों से दीप मालाओं में श्रृंखला आयोजित कर रामोत्सव को दीपोत्सव के रूप में मनाया गया था।
इस वर्ष भी कुम्हार भाईयों द्वारा बनाया गया मिट्टी के दीयों एवं नारी शक्ति द्वारा तैयार की गई 5 लाख बातियों से भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जाना था। छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का नौनिहाल है एवं राजनांदगांव विधानसभा में डॉ. रमन सिंह वर्तमान में विधायक है। बावजद इसके अनुमति नहीं मिलने से राजनांदगांव के संस्कारधानी जनता को इस वृहद धार्मिक एवं राष्ट्रीय स्वतंत्रता से ओतप्रोत आयोजन से वंचित होने से घोर निराशा एवं आक्रोश रहा है।