कवर्धा

शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नए प्रधानाचार्य का किया स्वागत
17-Jan-2025 2:20 PM
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने नए प्रधानाचार्य का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 17 जनवरी। विकासखंड के सिंघारी संकुल में स्थित संकुल मुख्यालय बैजलपुर में प्रधानाचार्य के पद ग्रहण करने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने पुष्प गुच्छ देकर नए प्रधानाचार्य चंद्रिका प्रसाद साहू का स्वागत किया।

प्रधानाचार्य के पद संभालने के बाद उन्होंने विद्यालय के व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों से चर्चाएं की। चंद्रिका प्रसाद साहू ने कहा कि स्कूल की व्यवस्था को और बेहतर बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा-मैं अब आप लोगों के बीच में आ गया हूं और आप लोगों के विश्वास और प्यार के बीच में मुझे काम करनाहै स्कूल की व्यवस्थाओं को हम सभी लोगों को मिलकर और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

स्वागत करने के लिए निवर्तमान प्रधानाचार्य और सिंघारी संकुल के सीऐसी सुखनंदन जायसवाल विद्यालय के ही शिक्षक नरेंद्र चांदसे, प्राथमिक विद्यालय के श्रीमती यशोदा धुर्वे श्रद्धा तिलकवार ,प्रधान पाठक अंधरी कछार कृष्ण कुमार पाटिल, नयापारा सिंघारी प्रधान पाठक शेख शुभ राती  ,साथी शिक्षक सुंदर चंद्रवंशी बसन्त यादव ,दीपक मागरेसमाजसेवी, व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news